Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 15 सितंबर । नगला वीर सहाय स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पर 33 केवी के मैन और बस आइसोलेटर बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके कारण 16 सितंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सांयकाल 04:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। साथ ही, 33/11 केवी ओढपुरा (शहरी) पर आर0डी0एस0एस0 योजना के अंतर्गत टाउन-1 पोषक पर जर्जर एल.टी. केबल बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए कल 16 सितंबर को प्रातः 06:00 बजे से 11:00 बजे तक वख्तावर गली, गली चौबे, गुडहाई बाजार, केन्द्रीय विद्यालय, पंजाबी मार्केट, गली कोजरान, कोमल कॉम्प्लेक्स, गली सादावादियान, कमला बाजार आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page