हाथरस 15 सितंबर । एसओजी टीम व थाना चंदपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम अर्जुनपुर में हुई सनसनीखेज हत्या का मुख्य आरोपी एवं ₹25,000 का इनामी अभियुक्त राजू कौशिक उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया है। आपको बता दें कि 9 सितम्बर को अर्जुनपुर निवासी विनय कुमार की हत्या चाकू से कर दी गई थी। वादी लीतेश ने अपने भाई की हत्या का आरोप गांव के राजू कौशिक, राजेश कौशिक और गब्बर उर्फ शिवकुमार कौशिक पर लगाया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तत्काल जांच के आदेश दिए और नामजद अभियुक्त राजेश कौशिक व गब्बर उर्फ शिवकुमार को 10 सितम्बर को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। शेष अभियुक्त राजू कौशिक पुत्र रामबाबूलाल की गिरफ्तारी हेतु एसपी ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर चार टीमों का गठन किया था। अथक प्रयासों और तकनीकी खुफिया सूचनाओं के आधार पर आज पुलिस को सफलता मिली और अभियुक्त को चितावर मोड़ हाईवे से दबोच लिया गया।