सासनी 15 सितंबर । भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, भोला सूर्यवंशी, सत्यदेव पाठक और प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मलिखान सिंह के नेतृत्व में किसान नेताओं ने सासनी तहसील पहुँचकर उपजिलाधिकारी को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि जनपद में डीएपी खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है। किसान सुबह से लाइन में लगते हैं, लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही। कालाबाजारी के चलते किसानों को 400 रुपये तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत विभाग जबरन स्मार्ट मीटर लगा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को अत्यधिक बिजली बिल आ रहे हैं और जनता में आक्रोश व्याप्त है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो यूनियन धरने पर मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में जैन पेट्रोल पंप से रुदायन रोड तक बने अस्थायी गौशाला मार्ग की दुर्दशा का मुद्दा भी उठाया गया। कहा गया कि यह मार्ग अत्यधिक खराब है, जिस पर पैदल निकलना भी कठिन है। गौशाला में चारा पहुँचाने और डॉक्टरों के आवागमन में परेशानी आती है। वहीं नगर पंचायत द्वारा इस मार्ग पर कूड़े का ढेर भी लगा दिया गया है, जिसे तत्काल हटाने और मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की गई। इस अवसर पर जिला सचिव बंटी ठाकुर, दीपक चौधरी, संतोष, बिज्जु चौधरी (तहसील अध्यक्ष), आशीष भारद्वाज, सुनील शर्मा, मूलचंद्र बघेल, योगेश कुमार, अनिल कुमार, देवा पंडित सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।