सिकंदराराऊ 14 सितंबर । भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन साइंस एजुकेशन प्वाइंट, पुराना तहसील रोड, सिकंदराराऊ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीरा माहेश्वरी ने की और शायर आतिश सोलंकी ने कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह जादौन (निदेशक, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, अलीगढ़-हाथरस), जहीरुद्दीन पीरजादा (पूर्व प्रधानाचार्य, एम आई इंटर कॉलेज) तथा भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा है, जो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में बोली जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाषा के पूर्ण विकास से ही राष्ट्रीय एकता और देश के समग्र विकास की दिशा सुनिश्चित होती है। विशिष्ट अतिथियों में नागेन्द्र सिंह चौहान (अध्यक्ष, सहकारी समिति जिरौलीकलां), कवयित्री संतोष पौरुष और हरपाल सिंह यादव ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवयित्री गीता सिंह गीत की सरस्वती वंदना और वरिष्ठ शायर अब्दुल कदीर जिया के पाठ से हुआ। इसके बाद शायर आतिश सोलंकी, हास्य कवि पंकज पंडा, शायर काशिफ जमाल, कवयित्री गीता सिंह गीत, अवशेष विमल, अवनीश यादव, डॉ. मुहम्मद मियां वफा उझायनवी, हमजा अली और धीरु वर्मा सहित अन्य कवियों ने हिन्दी भाषा के गौरव और महत्व को प्रस्तुत करते हुए काव्यपाठ किया।
हिंदी दिवस के अवसर पर सभी हिंदी सेवकों एवं अतिथियों का सम्मान आयोजक हरपाल सिंह यादव और संयोजक हास्य कवि पंकज पंडा द्वारा किया गया। समारोह में किरन बघेल, श्रीनिवास मुनीम, अनीश अहमद, संजीव यादव, रिंकू यादव, अखिलेश शास्त्री सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।