Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 14 सितंबर । आज जनपद हाथरस की विधानसभा सिकंदराराऊ के सेक्टर अनरोठ स्थित गांव बिलार में पार्टी संगठन पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आजाद समाज पार्टी छोड़कर आए नेताओं ने बहन कुमारी मायावती जी की नीतियों और दृष्टिकोण से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सदस्यता ग्रहण की। जिला अध्यक्ष राज कपूर ने नए सदस्यों को पार्टी का दामन थमाया। बैठक में अलीगढ़ मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी विक्रम सिंह जाटव, दूसरे मुख्यमंत्री प्रभारी अनिल बघेल, मंडल प्रभारी विजेंद्र सिंह और जिला प्रभारी समाज प्रिया रतन एडवोकेट उपस्थित रहे। नए सदस्यों में डॉ. प्रवेंद्र कुमार, केशव देव, यशपाल, विजयवीर सिंह, सुभाष, तालेवर, वीरपाल, विकास, मन्नालाल, लोकेश और आनंद सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राज कपूर ने की और संचालन जिला प्रभारी समाज प्रिया रतन ने संभाला। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवेश चौधरी, जिला कार्यकारी सदस्य मोनू गौतम, राजवीर बघेल, नरेश कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सम्मानित साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page