हाथरस 14 सितंबर । आगरा रोड स्थित डीआरबी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर हाथरस T20 क्रिकेट कप का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन देवेंद्र कुमार आर्य ने किया, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और उनका मनोबल बढ़ाया। उद्घाटन मैच राजपूत राइडर्स और एस वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें राजपूत राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 189 रनों का स्कोर बनाया। विवेक चौधरी ने 34 गेंदों में 61 और राहुल ठाकुर ने 36 गेंदों में 52 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस वॉरियर्स की टीम केवल 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें चेतन सिंह ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। राजपूत राइडर्स की तरफ से विशाल ठाकुर और शिवम शर्मा ने 3-3 विकेट लिए, वहीं शिवम शर्मा को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मुकाबले में रॉयल स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 153 रन बनाए, जिसमें अनुज चौधरी ने 42 गेंदों में 51 और गोपाल पौनिया ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी अकादमी की टीम केवल 121 रन ही बना सकी। रॉयल स्ट्राइकर्स की तरफ से हार्दिक पचौरी ने 5 और अभिषेक चौधरी ने 3 विकेट लिए। हार्दिक पचौरी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मैच की अंपायरिंग डॉ. मनोज शर्मा, विशाल उपाध्याय, दिव्यांग भाटिया और राज ने की, जबकि कमेंट्री राहुल तिवारी ने की और स्कोरिंग दिव्यांश व सौरव चंद्रा ने संभाली। मैच के दौरान वरिष्ठ खेल अधिकारी और स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों की भागीदारी दोनों ही उच्च स्तर की रही, जिससे हाथरस T20 क्रिकेट कप का आगाज शानदार तरीके से हुआ।