हाथरस 14 सितंबर । माँ रामवती महाविद्यालय लहरा हाथरस एवं दा कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के विकास पुरुष एवं जन-जन के प्रिय गरीबों के मसीहा पंडित रामवीर उपाध्याय जी की पुण्य स्मृति में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल पंडाल में आज बड़े हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस समारोह में सीनियर और जूनियर वर्ग की सामान्य अध्ययन परीक्षा के माध्यम से चयनित कुल 914 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त मृदुल कटारा और जूनियर वर्ग में 1 कक्षा (5-6) में प्रबल प्रताप सिंह, 2 कक्षा (7-8) में पहलाद कुशवाह और 3 कक्षा (9-10) में कुशाग्र गौर को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सीनियर एवं जूनियर वर्ग के अन्य मेधावियों जैसे प्रिंस भारद्वाज, सोनू कुमार, प्रशांत उपाध्याय, अजीम, लवकुश शर्मा, दिनेश कुमार, रोहित शर्मा, गौतम सिंह, ऋतु पचौरी, कुमकुम पाराशर, मोनिका त्रिपाठी, वाणी सिसोदिया, प्रखर पोद्दार, नव्या सेंगर, मोनिका सिंह, भव्या गर्ग, अमन शेखावत, गोविन्द आदि को स्मार्ट वॉच से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सांसद हाथरस अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सीमा रामवीर उपाध्याय, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, हाथरस नगर पालिका चेयरमैन स्वेता दिवाकर, पूर्व विधायक एवं विधान परिषद सदस्य मुकुल उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडेय, रामेश्वर उपाध्याय, धर्मेंद्र पाल सिंह तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य कल्पना उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती और गोलोकवासी पंडित रामवीर उपाध्याय के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता आदर्श इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामनारायण कौशिक ने की। समारोह में मुख्य विकास अधिकारी प्रदीप दीक्षित, महावीर छोकर प्राचार्य, डोली माहौर, राजेश गुड्डू, अजय कुलश्रेष्ठ, धीरज पांडे, सुधीर पचौरी, बंटी शर्मा, अतुल आँधीवाल, संदीप शर्मा, आशीष दीक्षित, अनिल बोहरे, शुभम पचौरी, अयोध्या प्रसाद शर्मा, विशाल सारस्वत, उमेश शर्मा, मदन मोहन गौड़, संजय पाठक, मनोज शर्मा, श्याम अग्निहोत्री, पवन पौरुष, रामकुमार वर्मा, राजा रंगीला, प्रवीन कौशिक, विकास शर्मा, डॉ. विकास शर्मा, नरेंद्र सिंह, राम शर्मा, सुभाष शर्मा, अजय शर्मा, संतोष तिवारी, रनवीर पाठक, मुकेश दीक्षित, रामनिवास शर्मा प्रधान, भोपाली शर्मा, योगेंद्र चौधरी, पवन शर्मा, प्रेमचंद्र बघेल पूर्व प्रधान, सतीश श्रोती, दिनेश दीक्षित, रामेश्वर सारस्वत, विजय प्रेमी, जितेंद्र कौशल, जितेंद्र शर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, एम एल रावत, देवी उपाध्याय, हेमंत सिसोदिया, मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों और जिले के प्रतिष्ठित नागरिकों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षा, नैतिकता, संस्कार एवं समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। इस प्रकार यह भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम न केवल शिक्षा और मेधाओं के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि पंडित श्री रामवीर उपाध्याय जी की पुण्य स्मृति में उनके आदर्शों और योगदान को भी जन-जन तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।