हाथरस 14 सितंबर । भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर आज जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी स्नातक क्षेत्रीय संयोजक व पूर्व राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए देवेंद्र शर्मा ने कहा कि एमएलसी स्नातक चुनाव 2026 में होना है, लेकिन उसकी तैयारी अभी से शुरू करनी होगी। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जाएंगे। इसलिए अधिक से अधिक स्नातक मतदाताओं के नाम जोड़े जाने चाहिए ताकि चुनाव में जीत सुनिश्चित हो सके।
लोकसभा सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि यदि भाजपा कार्यकर्ता मनोयोग से मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का कार्य करेंगे तो पार्टी की जीत तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा से काम करते हैं, यही कारण है कि पार्टी हर चुनाव में सफलता प्राप्त करती है। एमएलसी स्नातक मानवेंद्र प्रताप सिंह (गुरु जी) ने बताया कि वोट बढ़ाने हेतु पर्याप्त फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं। कार्यकर्ताओं को यदि कोई दिक्कत आती है तो वह सीधे उनसे या जिला अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 20 अक्टूबर तक भरे हुए फॉर्म जमा करने की अपील की। सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि एमएलसी स्नातक और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय होना होगा। जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 30 वोट बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला टोली, मंडल टोली और वार्ड टोली का गठन कर दिया गया है तथा ब्लॉक और मंडल स्तर पर कार्यशालाओं की तिथियां भी तय कर दी गई हैं।
बैठक में रूपेश उपाध्याय, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, आचार्य सतपाल मदनवत, सतेंद्र सिंह, प्रमोद सेंगर, रजत चौधरी, हरीश सेंगर, तपन जौहर, राम कुमार महेश्वरी, भीकम सिंह चौहान, भूपेंद्र कौशिक, सुनीता वर्मा, मोहित बघेल, सूरज शाह, स्मृति पाठक, मूलचंद वार्ष्णेय, जितेंद्र राजपूत, गजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, सचिन दीक्षित, प्रदीप शर्मा, अरुण चौधरी, लक्ष्मण प्रधान, योगेश कुमार, गजेंद्र राणा, संजय परमार, भोला रावत, गिरीश सेंगर, बबीता वर्मा, बाला शर्मा, योगेंद्र सिंह गहलोत, एसपीएस चौहान, मुरारी लाल, नीरेश सिंह, शालिनी पाठक, जितेंद्र गुप्ता, पंकज पलावत, अनिल जादौन, चरण सिंह सागर, राजेंद्र सिंह धाकरे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।