हाथरस 14 सितंबर । जिला खेल कार्यालय हाथरस के तत्वावधान में शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में समन्वय जूनियर बालक वर्ग बास्केटबाल चयन/ट्रायल आयोजित किया गया। ट्रायल का संचालन कु. वर्षा रानी द्वारा किया गया। चयन प्रक्रिया के उपरांत तीन खिलाड़ियों का चयन मंडलीय स्तर के लिए किया गया है।
चयनित खिलाड़ी हैं—
- आशुतोष पाठक
- यशकांत वार्ष्णेय
- शिवांक अरोड़ा
यह खिलाड़ी कक 15 सितम्बर को अहिल्या बाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में आयोजित होने वाले मंडलीय चयन/ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।