हाथरस/सादाबाद 14 सितंबर । थाना सादाबाद क्षेत्र के ग्राम गुरसौटी के पास ऑटो चालक की गोली मारकर हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने महज 48 घंटे में कर दिया। थाना सादाबाद पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया है। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। आपको बता दें कि 11/12 सितंबर की रात गुरसौटी बम्बा चौहान टेंट हाउस के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचकर जांच की और 4 टीमें गठित कर एसओजी, स्वॉट व सर्विलांस को लगाया गया। करीब 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने, डिजिटल वालंटियर व तकनीकी इनपुट के बाद मृतक की शिनाख्त सलीम पुत्र शौकत अली निवासी इस्लामनगर, थाना ट्रांस यमुना, आगरा के रूप में हुई।
आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास गहनता से जाँच की गयी तो घटनास्थल से करीब 250 मीटर की दूरी पर खेतो की तरफ एक संदिग्ध बैग मिला जिसको खोलकर चैक किया गया था तो उसमे से एक कागज पर BURGER KING DLF MALL SECTOR 18 लिखा मिला तथा एक अन्य कागज जिस पर रिषभ s/0 चमन सिंह बरौली बाजदेवपुर बुलन्दशहर व श्याम s/0 रमेश चन्द्र राय बरौली बाजदेवपुर लिखा मिला एक टीम को तत्काल बुलन्दशहर रवाना किया गया । जहां से श्याम लाल का मोबाइल नम्बर मिला जिस पर संपर्क किया गया तो श्यामलाल द्वारा फोन को उठाया गया तथा उससे फोन पर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मै नोएडा में सैक्टर 44 छलैरा गांव में रहता हूँ, उसके बाद घटनास्थल के पास से मिले बैग एंव अन्य सामान की फोटो वाट्सएप्प के माध्यम से श्यामलाल को सैन्ड कर जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि यह सामान मेरे दोस्त नितिन का है जो BURGER KING DLF 18 में काम करता है । तत्पश्चात एक टीम द्वारा BURGER KING DLF MALL SECTOR 18 में जाकर नितिन नाम के व्यक्ति के बारे मे जानकारी की गयी तो वहाँ पर मौजूद स्टाफ द्वारा बताया गया कि नितिन ने यहाँ पर 10-15 दिन काम किया था पिछले 8-10 दिन से नितिन यहाँ काम पर नही आया है ।
इसके बाद पुलिस टीमों द्वारा ग्राउंड इंटेलिजेन्स, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन व सर्विलॉल सैल एंव मैनुअल इनपुट आदि के माध्यम से जितेन्द्र शर्मा उर्फ नितिन पुत्र स्व0 धर्मेन्द्र शर्मा निवासी पौण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा, सूरज पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम पौण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा एवं अफसर अली पुत्र कमरूद्दीन उर्फ बुद्धा निवासी ग्राम पौण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा के नाम प्रकाश में आये । थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मात्र 48 घण्टे के अन्दर उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गंदा नाला सलेमपुर सादबाद रोड से गिरफ्तार किया गया है तथा आलाकत्ल अभियुक्त नितिन की निशांदेही पर बरामद किया गया।
ऑटो किराए को लेकर चालक से हुआ था विवाद
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र शर्मा उर्फ नितिन (25) ने स्वीकार किया है कि वह, उसके चाचा सूरज और उनके परिचित अफसर अली (उर्फ बुद्धा) ने मिलकर लूट-पाट व मोटरसाइकिल चोरी की योजना बनाई थी। जितेन्द्र ने बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और दो साल पहले वह फरीदाबाद गया था। वहाँ कुछ समय नौकरी की, फिर नोएडा में कुछ दिनों तक बर्गर किंग में काम किया। पैसे खत्म होने पर 8 सितंबर को वह अपने चाचा व अफसर के साथ गाँव पौण्डरी वापस आया।
जितेन्द्र ने बताया कि तीनों ने पहले जलेसर व आगरा के आसपास लुटपाट के उद्देश्य से ठिकाने तलाशे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। 11 सितंबर को वे हाथरस की ओर निकले क्योंकि वहाँ मेला लगा था और मोटरसाइकिलों के मिलने की संभावना अधिक थी। रास्ते में पेट भरने के लिए उन्होंने चाऊमीन खाई और पैसों की कमी के कारण ऑटो पकड़ी। पुलिस द्वारा पूछताछ के अनुसार ऑटोश्री का किराया लेकर कथित रूप से झगड़ा हुआ; इस बीच जुटे विवाद के दौरान जितेन्द्र ने ऑटो चालक पर गोली चला दी, जिससे चालक की मौत हो गई। घटना के बाद तीनों फरार हो गए थे, जिनकी बाद में गिरफ्तारी हुई। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पूछताछ में जितेन्द्र ने योजना, मार्ग और घटनाक्रम का विस्तृत ब्योरा दिया है। मामले में थाना सादाबाद पर मु0अ0सं0 419/25 के तहत 103(1)/238 बी.एन.एस. व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।