हाथरस 14 सितंबर । मेला श्री दाऊजी महाराज के पंडाल में शनिवार को मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिलेभर के विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं से खचाखच भरे पंडाल में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। मंच से सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरों खिले नजर आए। कार्यक्रम में 260 विद्यालयों के 950 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समाजसेवी डॉ विकास शर्मा फोकस अल्ट्रासाउंड की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री एवं बदायूं के विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं कमल किशोर वार्ष्णेय एमएम बिल्डर्स कोसीकलां ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर संघ के जिला प्रचारक जय किशोर, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख हाथरस पूनम पांडेय, विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, प्रमुख समाजसेवी प्रज्ञा वार्ष्णेय, नवीन कुमार गुप्ता एडवोकेट, व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय, अंकुर मित्तल, मनीषा किन्नर गुरु, वकील वार्ष्णेय, दीप्ति वार्ष्णेय, नवीन वार्ष्णेय आदि अतिथियों ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्तिपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री एवं बदायूं के विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसके हिसाब से योजनाबद्ध तरीके से अपनी तैयारी करें। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा करियर की नींव है। ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडेय ने कहा कि देश को विकसित करने में विद्यार्थियों का अहम योगदान होता है। इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार वार्ष्णेय, प्रतीक वार्ष्णेय, पंकज अग्रवाल आदि ने अतिथियों का पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।