हाथरस 13 सितंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस लाइन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई में जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान उन्होंने आगामी त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था, लंबित प्रकरणों का निस्तारण और विभिन्न अपराधों की रोकथाम पर विस्तार से दिशा-निर्देश दिए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ, सादाबाद, नगर, लाइन, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने गैंगस्टर एक्ट, भू-माफिया, शराब, पशु, खनन माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने आगामी दशहरा और दीपावली के मद्देनज़र सुरक्षा उपायों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक करें, जुलूस और मूर्ति स्थापना पर निगरानी रखें, और आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दें। सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याएं सुनी गईं, और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीट पुलिस अपने क्षेत्रों में नियमित गस्त करें, चोरी, लूट और वाहन चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखें, और लंबित विवेचनाओं का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें। आईजीआरएस पोर्टल में अगस्त माह में जनपद का प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साइबर अपराधों, महिला अपराधों और डिजिटल ठगी के मामलों में समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण किया जाए, थानों में जनसुनवाई सुनिश्चित हो, और किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखी जाए।