हाथरस 13 सितंबर । सरस्वती विद्या मंदिर लेबर कॉलोनी में छात्र निबंध प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी लेखन प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई
- बाल वर्ग (कक्षा 6-8) के विद्यार्थियों ने “महाकुंभ का पौराणिक व सांस्कृतिक महत्व” विषय पर 800 शब्दों में विचार प्रस्तुत किए।
- किशोर वर्ग (कक्षा 9-10) के विद्यार्थियों ने “महाकुंभ के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन” विषय पर 800 शब्दों में अपने दृष्टिकोण व्यक्त किए।
- तरुण वर्ग (कक्षा 11-12) के विद्यार्थियों ने “महाकुंभ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक पर्व” विषय पर 1000 शब्दों में विचार साझा किए।
प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने महाकुंभ के धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय पहलुओं पर गहन चिंतन प्रस्तुत किया। निर्णायक मण्डल ने प्रतिभागियों की लेखन क्षमता और अभिव्यक्ति की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि महाकुंभ केवल धार्मिक मेला ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, आस्था और राष्ट्रीय एकता का जीवंत प्रतीक है। ऐसी प्रतियोगिताएँ छात्रों में सृजनात्मकता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देती हैं। कार्यक्रम का संचालन आचार्यों द्वारा किया गया और निर्णायक मण्डल ने श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया। विजेताओं की घोषणा आगामी दिवस पर की जाएगी। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी सिद्ध हुई।