सिकंदराराऊ (हसायन) 13 सितंबर । टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा क्षय (टी.बी.) रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुश सिंह ने टी.बी. के लक्षणों के बारे में जागरूक किया और बताया कि दो हफ्ते से अधिक खांसी, बुखार, वजन में कमी, छाती में दर्द या बलगम में खून आना टी.बी. रोग के मुख्य संकेत हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि टी.बी. रोगियों के संपर्क में आने वाले व्यक्ति नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच कराएं, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में टी.बी. से संबंधित सभी प्रकार की जांच और दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इसके अलावा, टी.बी. रोगियों को डी.बी.टी. के माध्यम से ₹1,000 प्रतिमाह की सहायता राशि भी प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. रुपेश कुमार, डॉ. शबनम हनीफ, वीरेन्द्र सिंह, विजय शर्मा (फार्मासिस्ट), रेखा चाहर (स्टाफ नर्स), डिंपल (फैमिली प्लानिंग काउंसलर), मनोज कुमार (ब्लॉक अकाउंट मैनेजर), राहुल शर्मा (डाटा एंट्री ऑपरेटर), सतीश सहगल (एस.टी.एस.टी.बी. यूनिट), पवन कुमार (एक्स-रे टेक्निशियन), अमित कुमार, विनय प्रकाश (ऑप्टोमेट्रिस्ट), पवन कुमार (वार्ड बॉय) समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल पचास टी.बी. रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई।