हाथरस 13 सितंबर । मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर कैंप में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम/सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन मेला कमेटी से बिना किसी धनराशि एवं कार्यक्रम समन्वयक के बगैर सहयोग लिए संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की। शुभारंभ मां शारदे की छवि चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। इसके बाद दीप इंटर कॉलेज मेंण्डू, सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हाथरस जंक्शन और कन्या गुरुकुल सासनी के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
विदित हो कि इस सम्मेलन की शुरुआत वर्ष 2018 में श्रुति मिश्र की पहल पर उनकी बहन एवं युवा उत्थान अभियान की सूत्रधार शैलजा मिश्र के मार्गदर्शन में हुई थी। तब से यह आयोजन लगातार सफलता के साथ आयोजित किया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी और कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रुति मिश्र की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अनेक सराहनीय कदम उठाए गए हैं तथा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर जरूरी हैं। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल ने कहा कि श्रुति मिश्र के संयोजकत्व में लगातार तीन बार सम्मेलन का सफल आयोजन बेहद सराहनीय है। वहीं पी.टी.ओ. रामबाबू लाल एवं यातायात प्रभारी सुभाष यादव ने सरकारी स्तर पर सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला और यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक श्रुति मिश्र ने सड़क सुरक्षा से जुड़े आंकड़े प्रस्तुत करते हुए सड़क पर अनुशासन और नियमों का पालन करने पर बल दिया। उन्होंने सभी से स्वयं जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का आवाह्न किया। इस दौरान कन्या गुरुकुल सासनी की मुख्य अधिष्ठात्री पवित्रा शर्मा, व्यापारी नेता हरी मोहन शर्मा ‘गुरु जी’, पर्यावरणविद भावतोष मिश्र, सुंदर आर्य, वीर सिंह समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष संदीप दीपक (प्रमुख समाजसेवी व व्यापारी नेता) के साथ अचलेश सिंह, तरुण विजय सेंगर, देवेंद्र आर्य, पूनम सेंगर, उर्मिला, राजेंद्र सिंह, अवधेश कुमार सिंह, अरविंद सिंह, श्रीकांत, राजकुमार माहौर, चोब सिंह माहौर, दीपेंद्र आर्य, बाबा देवी सिंह निडर, राजकुमार, एदल सिंह, नीलम देवी मिश्र, गौरव मिश्र, सुमित शेट्टी, समीर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।