हाथरस 13 सितंबर । दून पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और सांस्कृतिक भव्यता के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल के नेतृत्व एवं हिंदी विभागाध्यक्षा नम्रता अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित इस समारोह ने हिंदी भाषा के महत्व को उजागर करते हुए सभी के हृदयों में हिंदी के प्रति गर्व और उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल, विभागाध्यक्षा नम्रता अग्रवाल एवं वरिष्ठ शिक्षिका नीलम रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। सरस्वती वंदना ने वातावरण को आध्यात्मिकता और संस्कृति की पवित्र सुगंध से भर दिया। इसके पश्चात शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत कविता, भजन, नृत्य और नाटक ने हिंदी के जीवनदायी स्वरूप को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। राजस्थानी नृत्य और हिंदी गीतों ने पूरे समारोह को उल्लास और रंगारंग माहौल से भर दिया। इस अवसर पर प्रतिभागी शिक्षकों में नम्रता अग्रवाल, नीरज पांडेय, हर्षित अग्रवाल, नैतिक राठौर, हर्षवर्धन सिंह, कपिल चंदेल, वर्षा, राशी, शोभना, छाया, तनु, शिवांगी, विधि, स्वस्ति, शिवानी, विमलेश रावत, अमित चौहान, टी.एन. गुप्ता, अनुजा वार्ष्णेय, सौरभ पांडे, मोनिका, सीमा शर्मा, कपिल सोनी, जसप्रीत, यति एवं नीलम रावत शामिल रहे।
प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा और संस्कृति की जीवंत धारा है। यह हमारी पहचान, आत्मसम्मान और गर्व का प्रतीक है। हमें गर्व होना चाहिए कि हमें इतनी समृद्ध और सरल भाषा का वरदान मिला है। पूरे आयोजन ने हिंदी की महत्ता को प्रदर्शित करते हुए भाषा के प्रति गहन श्रद्धा और आत्मीयता का संचार किया। यह आयोजन न केवल दून स्कूल के लिए, बल्कि संपूर्ण समाज के लिए हिंदी की गरिमा का प्रतीक बन गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन नम्रता अग्रवाल एवं नीरज पांडे ने किया।