Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 13 सितंबर । जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से पूर्व जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन किया जाएगा। विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है –

1️⃣ सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता

  • जिला स्तरीय ट्रायल्स – 18 सितम्बर 2025, प्रातः 11 बजे, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस।

  • मण्डल स्तरीय ट्रायल्स – 19 सितम्बर 2025, प्रातः 11 बजे, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़।

  • प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता – 24 से 26 सितम्बर 2025, स्पोर्ट्स स्टेडियम, कासगंज।

  • पात्रता – 31 दिसम्बर 2025 तक 16 वर्ष या उससे कम (01.01.2010 के बाद जन्मे खिलाड़ी)।

2️⃣ सब जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता

  • जिला स्तरीय ट्रायल्स – 18 सितम्बर 2025, प्रातः 11 बजे, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस।

  • मण्डल स्तरीय ट्रायल्स – 19 सितम्बर 2025, दोपहर 1 बजे, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़।

  • प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता – 21 से 28 सितम्बर 2025, आगरा।

  • पात्रता – 01.01.2010 से 31.12.2011 के बीच जन्मे खिलाड़ी।

3️⃣ सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता (पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति)

  • जिला स्तरीय ट्रायल्स – 23 सितम्बर 2025, प्रातः 11 बजे, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस।

  • मण्डल स्तरीय ट्रायल्स – 24 सितम्बर 2025, प्रातः 11 बजे, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़।

  • प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता – 27 से 29 सितम्बर 2025, गोरखपुर।

4️⃣ सब जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता

  • जिला स्तरीय ट्रायल्स – 25 सितम्बर 2025, प्रातः 11 बजे, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस।

  • मण्डल स्तरीय ट्रायल्स – 26 सितम्बर 2025, प्रातः 11 बजे, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़।

  • प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता – 04 से 06 अक्टूबर 2025, आगरा।

  • पात्रता – जन्म वर्ष 2008–2009 (16–17 वर्ष)। वर्ष 2010 (15 वर्ष) के खिलाड़ी अभिभावक प्रमाणपत्र और चिकित्सीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर भाग ले सकेंगे।

  • भार वर्ग (फ्री स्टाइल/ग्रीको रोमन): 41, 45, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 एवं 110 कि.ग्रा.।

5️⃣ सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता (पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति)

  • जिला स्तरीय ट्रायल्स – 07 अक्टूबर 2025, प्रातः 11 बजे, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस।

  • मण्डल स्तरीय ट्रायल्स – 08 अक्टूबर 2025, प्रातः 11 बजे, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़।

  • प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता – 13 से 16 अक्टूबर 2025, मेरठ।

👉 सभी खिलाड़ियों के लिए आवश्यक है कि वे चयन/ट्रायल्स के समय अपने साथ मूल प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड अवश्य लेकर आएँ। इन दस्तावेजों के अभाव में चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करना संभव नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page