हाथरस 12 सितम्बर । द्वितीय प्रांतीय एवं 114वें मेला के अवसर पर श्री दाऊजी महाराज के विशाल मेला पंडाल में 11 सितंबर को शाम 7 बजे अखिल भारतीय विराट काव्यांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर के नामचीन कवि और कवयित्रियों ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को काव्यांजलि अर्पित की। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा बृजबहादुर, मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद सतीश चंद शर्मा, उद्घाटनकर्ता प्रशांत शर्मा IAS और दीप प्रज्ज्वलन प्रेमप्रकाश मीणा IAS द्वारा किया गया। अतिविशिष्ट अतिथियों में सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सदर विधायक अंजुला माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र राणा, सादाबाद विधायक गुड्डू चौधरी, पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर और पूर्व विधायक हरिशंकर माहौर शामिल रहे। काव्यांजलि में कवि जॉनी बैरागी, सुदीप भोला, अज्म शाकरी, महेंद्र मधुर, अमित शर्मा, राम भदावर, कुशल कुशलेंद्र, डॉ. नितिन मिश्र, उन्नति भारद्वाज ने अपनी प्रस्तुतियों से अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कवि राम भदावर ने कहा, “बेशक तुम तैयार करो कुछ पुतले विनय कला के, लेकिन हम तैयार करेंगे बेटे राम लला के।” जॉनी बैरागी ने मालवा की व्यंग्यपूर्ण कविता सुनाई, सुदीप भोला ने सामाजिक और राजनीतिक संदर्भों पर आधारित प्रस्तुति दी, जबकि कुशल कुशलेन्द्र ने अपने हास्य-व्यंग्य में मोदी और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को छुआ। उन्नति भारद्वाज ने अटल जी की जीवन यात्रा और नेतृत्व को याद किया, अमित शर्मा ने युवा भारत और राष्ट्रप्रेम पर कविता सुनाई, और पं. महेन्द्र मधुर ने अटल जी की लोकप्रियता और उनके नाम के किस्सों को साझा किया। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. नितिन मिश्र ने किया। कार्यक्रम का आयोजन संयोजक तरुण शर्मा और सह संयोजक प्रवीण खंडेलवाल के निर्देशन में हुआ, जिसमें कई गणमान्य लोग और स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे। इस काव्यांजलि समारोह ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में एक यादगार शाम पेश की।