हाथरस 12 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आज पुलिस कार्यालय पर गूगल मीट के माध्यम से समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर उच्चाधिकारियों के निर्देशों से अवगत कराया और उनके शत-प्रतिशत पालन के निर्देश दिए। आईजीआरएस पोर्टल, साइबर क्राइम, विवेचनाएं, महिला संबंधी अपराध, गैंगस्टर और एंटी-रोमियो टीम की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अधिकारियों को घटना स्थल पर तुरंत पहुंचने, जनसुनवाई करने और नियमित फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों, भू/खनन माफिया, शराब माफिया आदि पर सतर्क दृष्टि रखने और उनकी नई हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश। एससी/एसटी एक्ट, महिला अपराध, पोक्सो एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाने पर जोर। मिशन शक्ति और एंटी रोमियो अभियान को और प्रभावी बनाने तथा महिला बीट अधिकारियों की बीट बुक नियमित चेक करने के निर्देश। गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज अभियोगों में धारा 14(1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही पर बल। हत्या, लूट, दहेज हत्या, बलात्कार, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर रोकथाम व अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश। वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अनावरण हेतु शेष अभियोगों के निस्तारण पर विशेष बल। आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और स्पेशल क्लोज करने का निर्देश। ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत मुकदमाती व सीज वाहनों का शीघ्र निस्तारण और नीलामी कराने के निर्देश। साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई और हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार-प्रसार को प्रभावी बनाने के निर्देश। महिलाओं व छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु विद्यालयों, कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यशालाएं आयोजित करने के आदेश। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार, पेशगार पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी गूगल मीट के माध्यम से मौजूद रहे। एसपी ने साफ कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही करना सभी की जिम्मेदारी है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।