हाथरस 12 सितम्बर । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों में असंतोषजनक रैंकिंग वाले विभागों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपेक्षित सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग पर विशेष जोर
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि छात्रों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
- मध्याह्न भोजन को रोस्टर के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से उपलब्ध कराने पर बल दिया गया।
- निपुण परीक्षा आंकलन कार्य को बेहतर तरीके से कराने और विद्यालयों के निरीक्षण कार्य को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा गया।
- विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए पंचायत, ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करने तथा विद्यालयों के सौंदर्यीकरण व मरम्मत कार्य कंपोजिट ग्रांट एवं कायाकल्प योजना से कराने के निर्देश दिए गए।
अन्य विभागों को निर्देश
- लोक निर्माण विभाग की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता को लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया।
- समाज कल्याण अधिकारी को सामूहिक विवाह योजना की समय से तैयारी करने और पात्र जोड़ों के अधिकतम आवेदन सुनिश्चित करने के निर्देश मिले।
- जल निगम को जल जीवन मिशन के तहत शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने, नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने और खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराने के आदेश दिए गए।
- छात्रवृत्ति योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
जिम्मेदारी तय होगी
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि असंतोषजनक रैंकिंग पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति से ही कार्य पूरे होते हैं। “बूंद-बूंद से सागर भरता है”, इसलिए सभी विभाग मिलकर कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें ताकि जनपद की रैंकिंग खराब न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।