हाथरस 12 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला जिला कार्यालय गौशाला रोड पर संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने की, जबकि संचालन महामंत्री कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय एवं दिनेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे। मंचासीन अतिथियों में डॉ. एसपीएस चौहान, राम हरि चाहर, संजय सक्सेना और अखिलेश गुप्ता शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवा शिविर एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं भी सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित की जाएंगी।
नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने स्वच्छता अभियान (17 सितंबर) के लिए रमेश राजपूत, खेलकूद प्रतियोगिता के लिए गौरव कांत शर्मा, रक्तदान शिविर के लिए कृष्ण पहलवान, स्वास्थ्य शिविर के लिए राम हरि चाहर एवं स्वच्छता अभियान (2 अक्टूबर) के लिए अशोक गोला को कार्यक्रम संयोजक घोषित किया। इसके अलावा नगर अध्यक्ष ने बताया कि स्नातक वोट बढ़ाने के अभियान के तहत सभी शक्ति केंद्र संयोजकों को फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं। साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी फॉर्म कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि संगठन द्वारा तय लक्ष्य से अधिक वोट बढ़ाए जा सकें। कार्यशाला में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में वीरेंद्र कप्तान, राजकुमारी चौहान, मुबीन खान, मोहित उपाध्याय, मनोज शर्मा, सोनिया नारंग, प्रदीप गुप्ता, विश्वनाथ आर्य, बंसी पंडित, रूपेश प्रजापति, दीपक माहौर, शिवम कुलश्रेष्ठ, अफसर अली, यावर अहमद सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।