सासनी : सांदलपुर व जसराना में शिविर केम्प लगाकर मरीजों को देखा, गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया

सासनी 11 सितम्बर | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ दलबीर सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि एक मलेरिया धनात्मक मरीज निकला.जिस दौरान चिकित्सा अधीक्षक ने दो-टीम गठित कर ग्राम पंचायत सांदलपुर एवं जसराना में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर केम्प का आयोजन किया.जिसमें दोनों पंचायत में लगभग 120 के करीब मरीजों को देखा.जिसमें से 20 मरीज बुखार के मिले. जिनके खून के नमूने लेकर डेंगू की जांच की सब कुछ सही पाया गया.चिकित्सा प्रभारी द्वारा जनमानस को जागरुक कर बताया गया कि अपने घर के आसपास सफाई रखें और घर के आसपास पानी न भरने दे बीमार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाएं एवं जिला मुख्यालय से आई मलेरिया टीम में धनात्मक निकली मरीज के घर जाकर भ्रमण किया और उसकी बीमारी से बचने के उपाय बताएं एवं दोनों ग्राम पंचायतों के प्रधानों से मुलाकात कर एंटी लारवा छिड़काव करने के लिए बोला गया टीम में उपस्थित डॉ पावस कुशवाहा, डॉ नीतू सिंह, डॉ अलका सेंगर, डॉ सचिन प्रताप, आकाश कौशिक, मनीष श्रीमति रेनू
श्रीमति विनेश