हाथरस 10 अगस्त । अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ और पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी द्वारा जनपद हाथरस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
साइबर थाना का निरीक्षण
महिला एवं छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया दुरुपयोग और डिजिटल भुगतान धोखाधड़ी की शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साइबर हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार-प्रसार और ग्रामीण/शैक्षणिक संस्थानों में साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया।
परिवार परामर्श केंद्र
महिला एवं पारिवारिक विवादों के संवेदनशील निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मिशन शक्ति/ऑपरेशन जागृति अभियान की समीक्षा करते हुए महिला शिकायतों के पारदर्शी और समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया गया। महिला पुलिसकर्मियों की संवेदनशीलता एवं समर्पण की सराहना की गई।
महिला बीट आरक्षियों के साथ गोष्ठी
महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी और कार्यस्थल पर महिलाओं के अधिकारों से संबंधित जागरूकता फैलाने, हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देने और बीट क्षेत्रों में संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद
अपर पुलिस महानिदेशक ने रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण की महत्ता, कानूनी ज्ञान, साइबर सुरक्षा, शारीरिक दक्षता, और डिजिटल साक्ष्य संकलन के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण को केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि पूरे पुलिस जीवन की नींव बताया।
पुलिस लाइन्स में उद्घाटन
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा नवनिर्मित अमूल एक्सेसरीज का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया।
विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज मेला का निरीक्षण
अपर पुलिस महानिदेशक ने मेला परिसर, पार्किंग, दंगल स्थल, प्रशासनिक शिविर, दुकानों और झूलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।