हाथरस 10 सितंबर । लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं की संशोधित समय-सारिणी जारी की गई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में शिक्षण संस्थान स्तर से आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन और अग्रसारण किया जाएगा। इसके तहत जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 14 सितम्बर 2025 तक वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता ऑनलाइन सत्यापित करनी होगी। साथ ही, यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिन छात्रों के बैंक खाते आधार सीडेड नहीं हैं, वे तत्काल संबंधित बैंक से संपर्क कर अपने खाते को आधार से लिंक कराकर NPCI से मैप कराएं, ताकि छात्रवृत्ति की धनराशि अंतरण के समय किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन फेल न हो।
सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे छात्रवृत्ति पोर्टल के मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने हेतु आवश्यक कार्रवाई पूरी करें। संस्थानों की मान्यता, स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को ऑनलाइन डिजिटल सिग्नेचर से सत्यापित कर लॉक कराना अनिवार्य है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि शिक्षण संस्थानों का मास्टर डाटा विभिन्न स्तरों से सत्यापित कर लॉक नहीं किया गया, तो संस्थान स्तर से छात्रों का डाटा अग्रसारित नहीं हो सकेगा। इसलिए सभी शिक्षण संस्थान आवश्यक अभिलेख उपलब्ध कराते हुए तत्काल समन्वय स्थापित कर इस प्रक्रिया को प्राथमिकता दें।