हाथरस 09 सितंबर । आज शाम को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में विश्व हिंदू परिषद मैदान में के उद्घोष के साथ विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में तिरंगा सम्मान यात्रा डीआरबी चौराहा शहीद पार्क से निकाली गई। नगर भ्रमण करते हुए तिरंगा यात्रा घण्टाघर पर पहुंची। यहां पर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए चार सूत्री मांगों को पूरा करने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में मुकेश सूर्यवंशी, गोपाल कृष्ण शर्मा जिला उपाध्यक्ष, पदम सिंह, प्रवीण खंडेलवाल जिला मंत्री, मनोज वार्ष्णेय, महेश वर्मा, संजय गर्ग, विजय गुप्ता, अनमोल अग्निहोत्री, नैतिक तरुण, नवीन, प्रवीण वार्ष्णेय, सुनील अग्रवाल, प्रियांशी वार्ष्णेय, कनक खंडेलवाल, हिमांशु कौशिक, अंकित शर्मा, अरुण ठाकुर, किशन भारती, विवेक रॉकी शर्मा, गौरव प्रजापति, अमित शर्मा, विशाल शर्मा, प्रशांत, पारस, अनुज, पंकज, राहुल, कन्हैया, दीपू, सुरेश, नितिन, सायंश, भोला, अनुज, अंबुज, रिंकू, राहुल प्रधान आदि मौजूद रहे।
ये हैं प्रमुख मांगें
– आयोजन कर्ताओं जिनके नेतृत्व में आयोजन में तिरंगा का अपमान हुआ, उनके खिलाफ रासुका व राष्ट्र द्रोह का मुकदमा दर्ज हो और जेल भेजा जाये।
– जुलूस में राष्ट्रद्रोहियों के विरुद्ध रासुका लगाई जाये
– जहां झंडा प्रिंट हुआ उसकी भी चांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाये।
– जनपद में इस प्रकार के जुलूसों के मार्ग को छोटा किया जाय और इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।