
हाथरस 09 सितंबर । आज जिला क्षयरोग केन्द्र हाथरस पर जिला क्षयरोग अधिकारी की अध्यक्षता में डा विजय आनन्द जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बीस टीबी रोगियों को पोषण पोटली (भुना चना, मूॅगफली, गुड़, दाल, दलिया, सोयाबीन वरी) आदि प्रोटीन युक्त सामान देकर गोद लिया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा सभी टीबी रोगियों को अवगत कराया कि प्रोटीन युक्त पोषण खाने से यह बीमारी जल्द ठीक हो जाती है। सभी रोगियों को यह भी जानकारी दी गयी कि आपके आस-पास बस्ती में जो व्यक्ति रहते हैं यदि उनको दो सप्ताह से खासी, खाॅसी के साथ बलगम व बलगम में खून आत है, वजन कम हो रहा है, भूख कम लगती हो, हल्का बुखार रहता हो, छाती में दर्द होता हो, गले पर गाॅठ हो, तो उनको सीबीनाॅट की जाॅच एवं एक्सरे कराने को पे्ररित करें यह सब सुविधा सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क किये जाते हैं। यदि किसी व्यक्ति की जाॅच या एक्सरे पोजिटिव होता है तो उसी चिकित्सालय से टीबी की दवायें निःशुल्क दी जाती हैं। सरकार से प्रत्येक टीबी रोगी को बेंक खाते में रुपया-1000/की धनराशि प्रतिमाह दवा चलने तक रुपया 3000-3000 हजार की दो किस्त रोगी के बंेंक खाते में भेजी जाती हैं। रोगी चाहे सरकारी चिकित्सालय या प्राइवेट चिकित्सालय से टीबी की दवा खाये। यदि रोगी प्राइवेट चिकित्सालय से दवा खाता है तो टीबी रोगी को चाहिये उसी प्राइवेट चिकित्सालय में बेंक खाता विवरण दे दें। इस अवसर पर जिला क्षय रोग केन्द्र की टीम उपस्थित रही।