Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 09 सितंबर । जिलाधिकारी के मार्गदर्शन मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के नेतृत्व में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के आदेशानुक्रम में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम द्वारा महामाया पॉलिटेक्निक सलेमपुर जनपद हाथरस में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य श्री सोनवीर सिंह जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित छात्रों से विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला कौशल प्रबंधक निर्मल किशोर मिश्रा द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिसमें सर्वप्रथम छात्र–छात्राओं की काउंसलिंग की गई, पॉलिटेक्निक शिक्षा के साथ-साथ अप्रेंटिस सीटीआई प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री द्वारा कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में प्रशिक्षण एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में पात्र व्यक्तियों के चयन के संबंध में जानकारी दी गई। सेवायोजन द्वारा संचालित रोजगार संगम, एवं भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया

महिला कल्याण विभाग से डीएमसी श्रीमती मोनिका जी. दीक्षित द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पोक्सो, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम पॉश एक्ट, महिला हेल्पलाइन 181, 1090 आदि योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।

विद्यालय से लेक्चरर तृप्ति वार्ष्णेय द्वारा समस्त योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं अधिक से अधिक संख्या में संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर हब से जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती सीमा द्वारा पेम्प्लेट्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्राविधिक विद्यालय के लेक्चरर श्री देवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, आर के शर्मा, शेखर सिंह, अशोक कुमार, विश्वजीत, एम एन सिंह, डॉ विजय दीक्षित आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page