हाथरस 09 सितंबर । महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सलेमपुर (हाथरस) में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए एम.एस.एम.ई. विकास कार्यालय, आगरा के सहयोग से एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सोनवीर सिंह, एम.एस.एम.ई. अधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि पी.एन. यादव, जिला विकास अधिकारी (स्व-रोजगार), हाथरस ने विद्यार्थियों को अनुशासन, व्यवहार और संयम के महत्व से अवगत कराया। इंजी. ब्रजेश कुमार यादव, पूर्व उपनिदेशक, एम.एस.एम.ई. ने उद्यमिता विकास की संभावनाओं और भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की। अजलेश कुमार, उद्योग उपायुक्त, हाथरस ने कहा कि कौशल विकास ही मजबूत आर्थिक व्यवस्था की नींव है।
श्री जितेन्द्र कुमार यादव, सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई., डी.एफ.ओ., आगरा ने विभिन्न उद्यमिता योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया, जबकि श्री राजीव कुमार, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, हाथरस ने विद्यार्थियों को बैंक ऋण संबंधी दिशा-निर्देश प्रदान किए। डॉ. प्रशांत सिंह यादव, महामंत्री, प्राविधिक शिक्षा सेवा संघ, उत्तर प्रदेश ने अपने आशीर्वचन से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विश्वजीत सिंह (प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी) एवं शेखर सिंह ने किया। आभार ज्ञापन संस्थान के विभागाध्यक्ष (आईटी) श्री नीरज कुमार और विभागाध्यक्ष (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) श्री मयंक निरुपण ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक तृप्ति वाष्र्णेय, देवेन्द्र सिंह भरंगर, मनीष कुमार शर्मा, डॉ. विजय कुमार दीक्षित सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।