हाथरस 09 सितंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस, थाना साइबर क्राइम एवं एन्टी-थैफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान शराब तस्करी का बड़ा खुलासा किया गया। सादाबाद-बलदेव (मथुरा) बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कंटेनर से 39 पेटी (708 छोटी-बड़ी बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग हरियाणा मार्का बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3,10,000 रुपये बताई जा रही है। तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर (नंबर HR55AN9425), एक मोबाइल फोन (टेक्नो स्पार्क), एक GPS और 340 रुपये नगद भी बरामद हुए। शराब तस्कर जनपद इटावा निवासी सनी पुत्र फूल सहाय ने बताया कि वह पिछले 3-4 वर्षों से ड्राइविंग का कार्य करता है। हरियाणा के पलवल क्षेत्र से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करता है, जहाँ शराबबंदी होने के कारण अधिक मुनाफा मिलता है। बरामद कंटेनर में छत के नीचे गुप्त रूप से स्थान बनाकर शराब की पेटियाँ छिपाई गई थीं।