Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 08 सितंबर । श्री दाऊजी महाराज के 114वें लक्खी मेले में स्थित रिसीवर कैंप में आज आयोजित सर्वश्री धर्म सम्मेलन में देशभर के प्रतिष्ठित संत-महात्माओं और महामंडलेश्वरों का भव्य समागम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी दिनेश शर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि परमहंस योगी श्री पंच 10 नाम जूना अखाड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू रक्षा सेना ने पधारकर सम्मेलन को संबोधित किया। विशिष्ट अतिथियों में महामंडलेश्वर स्वामी रूद्र देवानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखंड भारत परिषद, श्रीधाम वृंदावन), महामंडलेश्वर स्वामी हरिकांत जी महाराज (मां वैष्णो शक्तिपीठ, धनवंतरी अखाड़ा), अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता परम पूज्य बल्लभाचार्य जी महाराज (वृंदावन), ज्योतिषाचार्य कौशल किशोर जी महाराज, क्रांतिकारी संत स्वामी सत्यामित्रानंद जी महाराज (लक्ष्मी पीठाधीश्वर), स्वामी पूर्ण प्रकाश कौशिक जी महाराज (आध्यात्म पीठाधीश्वर), आचार्य ब्रह्मऋषि जी महाराज (श्रीजी महल पीठाधीश्वर), स्वामी बलरामाचार्य जी महाराज (कल्पतरू पीठाधीश्वर) तथा संत श्री निर्मल दास जी महाराज (श्री मलूक पीठ) सहित अनेक संत शामिल रहे। सम्मेलन में मंच खचाखच भरा रहा। मंचासीन अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, हाथरस गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ग्रंथी स्वामी हरपाल सिंह, डॉ. जितेंद्र स्वरुप शर्मा (अध्यक्ष, वेद भगवान सनातन धर्म सभा), पंडित ऋषि कौशिक, पंडित डॉ. विकास भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संतों और विद्वानों ने अपने ओजस्वी उद्बोधनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वक्ताओं ने “धर्मो रक्षति रक्षितः”, “सर्वे भवन्तु सुखिनः” और “विश्व बंधुत्व” की अवधारणा को बल देते हुए सनातन धर्म की महिमा और समरसता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म विश्व को सदैव शांति, प्रेम और परोपकार का संदेश देता आया है और भविष्य में भी भारत विश्वगुरु की भूमिका निभाता रहेगा। धर्म सम्मेलन में जिले और प्रदेशभर से आए अनेक विद्वान, समाजसेवी, धर्मावलंबी और श्रद्धालु उपस्थित रहे। सम्मेलन का संचालन आचार्य मनोज द्विवेदी ने किया, जबकि संयोजक पंडित डॉ. गणेश चंद्र वशिष्ठ ने सभी अतिथियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page