हाथरस 08 सितंबर । ब्रजक्षेत्र के ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में आज आयोजित प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय पल लेकर आया। जिले के करीब पांच दर्जन विद्यालयों के 200 से अधिक विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षक विधायक आकाश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, समाजसेवी डॉ. विकास शर्मा और धीरज पांडेय मुख्य अतिथि रहे, जबकि रमाशंकर सारस्वत, शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ, समाजसेवी मधु शर्मा, आरती शर्मा, एडवोकेट हेमलता शर्मा और जूली शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन पं. दिलीप उपाध्याय तथा सह-संयोजन संजय शर्मा और चंद्र मोहन शर्मा ने किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें राष्ट्र का भविष्य और कर्णधार बताया। वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी जिस क्षेत्र में अव्वल रहें, उसी क्षेत्र में निरंतर अभ्यासरत रहकर अपनी प्रतिभा को और निखारें। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये छात्र भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और हाथरस का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उन्नतशील किसान सुरेश चंद्र शर्मा ने की तथा काव्यमयी संचालन समाजसेवी डॉ. उपेंद्र झा ने किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चाँद लगाए। विद्या देवी इंटर कॉलेज कोटा के विद्यार्थियों की सरस्वती वंदना और पुलवामा अटैक पर प्रस्तुति सराहनीय रही। संजय गांधी हरियाणा स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा एंजेल शर्मा ने भजन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा प्रेमवती देवी इंटर कॉलेज बिछिया, आरसीएमडी स्कूल असरोई, वीएम पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज, एमएलडीवी इंटर कॉलेज, रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी शानदार कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर मणिभूषण शर्मा, अभिमन्यु भारद्वाज, मनोज कुमार शर्मा, सोनू सारस्वत, विशाल सारस्वत, लवकुश शर्मा, गगन दीक्षित, रामेश्वर सारस्वत, पंडित हाथरसी, डॉ. अभिषेक दीक्षित, सुरेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व प्राचार्य राधेश्याम वार्ष्णेय, रन सिंह सिसोदिया, रानू पंडित, सेंकी पंडित, राकेश शर्मा, श्रवण कुमार वार्ष्णेय, देवेंद्र मोहन शर्मा, सक्षम उपाध्याय, सागर उपाध्याय, देवेश उपाध्याय, कुनाल वार्ष्णेय, तरुण वार्ष्णेय, समर्थ पुरोहित, एडवोकेट अमन गौतम, डॉ. दिव्यांश श्रीवास्तव आदि का विशेष सहयोग रहा।