हाथरस, 07 सितम्बर । कल यानि रविवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान राष्ट्रीय ध्वज से अशोक चक्र हटाकर उस पर अन्य शब्द लिखे जाने के मामले ने जोर पकड़ लिया है। पुलिस द्वारा दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद आज हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तथा जोरदार प्रदर्शन कर अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जुलूस के आयोजकों व संयोजकों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने झंडा प्रिंट कराने वाली प्रिंटिंग प्रेस को सील करने और जुलूस की अनुमति देने वाले अधिकारी पर भी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान संगठनों ने प्रशासन को सुझाव दिए कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जुलूस मार्ग छोटा किया जाए और पूर्व समीक्षा अनिवार्य की जाए। साथ ही आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर गुप्त निगरानी रखने पर भी जोर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की कि 9 सितंबर को शहीद पार्क से तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली जाएगी, जो शहीद पार्क, डीआरबी कॉलेज आगरा रोड से प्रारंभ होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए घंटाघर चौराहे पर पहुंचेगी। वहां उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदर्शन में प्रवीण खंडेलवाल, कैलाश कूलवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन देने वालों में प्रवीन खण्डेलवाल, कैलाश कूलवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा, हर्षित गौड़, अमरदीप, किशन भारती, अमित कुशवाह, दाऊदयाल वर्मा, विजय गुप्ता, अनमोल अग्निहोत्री, तरुण शर्मा, चेतन यादव, लक्ष्मण दीक्षित, संजय गर्ग, शिवम शर्मा, विवेक, आकाश, विशाल, तरुण ठाकुर, कटहरा, प्रवीन, सुशील, अनुज, मोनू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।