सिकंदराराऊ 8 सितम्बर । तहसील समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने विकास खंड सिरसागंज के ग्राम पंचायत देवर पनाखर का दौरा कर जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदायी संस्था बीजीसीसीपीएल रामकी (जेवी) द्वारा कराए जा रहे पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, बाउंड्रीवाल, ट्यूबवेल स्थापना और ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्यों की प्रगति देखी। निरीक्षण में अधिशासी अभियंता ने बताया कि योजना में कुल 2 गाँव सम्मिलित हैं, जिनकी लाभांवित जनसंख्या 6654 है। यहाँ 1155 गृह जल संयोजन, 16.960 किमी वितरण प्रणाली, और 400 किलो लीटर अवर जलाशय का प्रावधान है। अब तक ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि वितरण प्रणाली में 4.2 किमी कार्य पूरा हुआ है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को शेष कार्यों को तत्काल और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के साथ-साथ जलापूर्ति शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए।
विद्यालय और अमृत सरोवर का भी किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने विकास खंड हसायन के उच्च प्राथमिक विद्यालय नारई का भी निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य राजीव धवल से जानकारी ली गई कि विद्यालय में कुल 83 छात्र-छात्राएँ पंजीकृत हैं, जिनमें से 41 उपस्थित मिले। विद्यालय में 05 स्टाफ सदस्य कार्यरत हैं – एक प्रधानाचार्य, 2 सहायक अध्यापक और 2 अनुदेशक। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान मिड-डे-मील की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में 02 रसोइये तैनात हैं तथा भोजन एमडीएम मेन्यू के अनुसार समय से वितरित किया जा रहा है। इसके बाद डीएम ने ग्राम पंचायत नारई में बने अमृत सरोवर और पीडीएस केंद्र का निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि तालाब की देखरेख हेतु 4 मनरेगा महिलाओं को तैनात किया गया है। तालाब के चारों ओर 800 मीटर लंबा इंटरलॉकिंग पाथ, प्रकाश की व्यवस्था, चंदन सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे और फलदार वृक्ष लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर के बेहतर रखरखाव एवं पीडीएस केंद्र के माध्यम से राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सिरसागंज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सिरसागंज व हसायन, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, एपीओ मनरेगा, ग्राम प्रधान, जल निगम ग्रामीण के सहायक अभियंता एवं कार्यदायी संस्था के प्रभारी उपस्थित रहे।