
हाथरस 08 सितम्बर । महानिदेशक प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण उ०प्र० लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किये जाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। उक्त योजनान्तर्गत शासनादेश के अन्तर्गत 15 से 35 आयु वर्ग के युवक एवं युवतियाँ जिनके द्वारा खेलकूद सामाजिक वृक्षारोपण परिवार कल्याण अल्प बचत रक्तदान, नशामुक्ति जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं बाचनालय की स्थापना एवं सचालन जैविक खेती सौर ऊर्जा सयत्र की स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम राष्ट्रीय एकीकरण साक्षरता आपदा प्रबन्धन मतदाता जागरूकता स्वास्थ्य अनुसंधान, कला सस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना, पारस्परिक चिकित्सा. तकीय नागरिकता सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को विशिष्ट पहचान देने हेतु राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी में विवेकानन्द यूथ एवार्ड, जिसमें 50 हज़ार रुपए नकद स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। उक्त निर्धारित किसी एक क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य करने पर आवेदन किया जा सकता है। प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गौरव कुमार ने सर्वसाधारण सूचित किया है कि इच्छुक महिला एवं पुरूष अपना आवेदन एक सितम्बर से 31 मार्च 2025 तक किये गये कार्यों के आधार पर खण्ड स्तरीय समिति के माध्यम से जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में दिनांक 15 सितम्बर निर्धारित समयावधि में सम्बन्धित युवा की पुलिस सत्यापन आख्या सहित अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।