हाथरस 07 सितंबर । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों में चयनित विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ आज लोक भवन लखनऊ स्थित ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों द्वारा किया गया। प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम का जनपद स्तर पर सजीव प्रसारण किया गया। हाथरस में कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू एवं मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रदेश के कुल 1510 नव-नियुक्त अनुदेशकों में से जनपद हाथरस के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिकन्द्राराऊ में दो अनुदेशक चयनित हुए। इनमें हिमांशु बाजपेयी (व्यवसाय – कोपा) एवं अभय सिंह यादव (व्यवसाय – मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स) शामिल हैं। दोनों अनुदेशकों को माननीय सदर विधायक, माननीय जिला अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि ने फूलमाला, स्मृति चिन्ह एवं नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर रोहिताश सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिकन्द्राराऊ, समस्त स्टाफ एवं कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षित लाभार्थियों ने भी सहभागिता की।