
हाथरस 06 सितंबर । कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव मकनपुर निवासी डौली पुत्री रामवीर गोस्वामी की शादी फरवरी 2023 को राजा पुत्र रवि कुमार उर्फ टिंचू निवासी गुलाब नगर कॉलोनी बोदला चौराहा आगरा के साथ हुई थी। भाई मनोज आदि ने अपनी हैसियत के अनुसार करीब चार-पांच लाख रुपए शादी में खर्च किये थे। जिसमें सभी घरेलू सामान व सोने-चांदी के आभूषण आदि दिये थे। आरोप है कि शादी में दिए गए दान-दहेज से ससुराल के लोग खुश नहीं हुए। अतिरिक्त दहेज में बाइक व एक लाख रुपए की मांग करने का आरोप है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल के लोग आए दिन उसे प्रताड़ित करने लगे। इस बीच विवाहिता ने एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन इसके बाद भी ससुराल के लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ गए। भाई की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर विवाहिता को गाड़ी में बिठाकर सादाबाद पर छोड़ कर जाने का आरोप ससुराल के लोगों पर लगाया गया है। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने धमकी दी कि जब तक तू अपने भाई से बाइक व एक लाख रु नहीं लाएगी तो तो हम तुझे नहीं रखेंगे। काफी समझाने के बाद भी ससुराल के लोग अपनी जिद पर अड़े रहे। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।
















