हाथरस 06 सितंबर । राज्य मंत्री बाल एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिभा शुक्ला का आज हाथरस आगमन हुआ। मंत्री जी ने बुर्ज वालाकुआं स्थित ब्राह्मण समाज के इष्टदेव भगवान परशुराम जी को सादर दणंवत प्रणाम किया। इसके पश्चात ब्राह्मण समाज के व्यापारिक नेता और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। प्रदेश मंत्री योगा पंडित, उनके पुत्र करन शर्मा और मयंक शर्मा, स्पाइस दावत रेस्टोरेंट के संचालक तथा अन्य बंधुओं ने मंत्री को माला, दुपट्टा-पगड़ी पहनाकर और राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
स्वागत समारोह में योगेंद्र शर्मा, करन शर्मा, अनिल वर्मा, प्रतीक शर्मा, छोटू पुरोहित, विपुल शर्मा, मुदित भारद्वाज, नानू शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू और आकाश शर्मा उपस्थित थे। इसके अलावा दर्जनों स्थानीय गणमान्य नागरिक और समाजिक सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री और समाजिक नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण और गरिमापूर्ण वातावरण बना रहा, और यह स्वागत समारोह ब्राह्मण समाज एवं स्थानीय व्यापारिक नेताओं की पहल के रूप में यादगार बन गया।