हाथरस 06 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया है। वसुंधरा एंक्लेव निवासी गौरव आर्य ने कहा कि कुछ विरोधी उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। आरोप है कि एक अज्ञात महिला के जरिए फर्जी पत्र वायरल किया गया और झूठे मुकदमे के माध्यम से उनसे अनुचित आर्थिक लाभ लेने की कोशिश की गई।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि वह युवावस्था से राजनीति में सक्रिय हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठनों में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह भाजपा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में शामिल हैं। यही कारण है कि कुछ लोग उनके साथ राजनीतिक द्वेष रखते हैं। गौरव आर्य ने कहा कि उनके सरकारी गनर को हटवाकर उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने चेताया कि भविष्य में यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है, तो पूरी जिम्मेदारी इन षड्यंत्रकारियों पर होगी।
सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस फिलहाल मामले में जुड़े लोगों और घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।