हाथरस 06 सितंबर । मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित अखिल भारतीय खटीक समाज शिविर के दौरान मेधावी छात्रों और छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम, संत शिरोमणि दुर्लभ नाथ महाराज, सूर्यवंशी महाराज खटवांग और क्रांतिकारी गोपाल पाठा जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान गनेशी लाल सूर्यवंशी, मेला अध्यक्ष इंजी. किशन सिंह परेवा, जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी, मुख्य अतिथि और पूर्व सांसद प्रत्याशी घनश्याम सूर्यवंशी, आई.आर.एस. (पूर्व डिप्टी चीफ इंजीनियर भारतीय रेलवे) चंद्रभान सिंह और अन्य मंचासीन अधिकारियों ने बच्चों का स्वागत अंगवस्त्र पहनाकर किया।चंद्रभान सिंह ने बच्चों को अपने गुरुओं के प्रति सच्ची आस्था बनाए रखने, उनका सम्मान करने और पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने के साथ मोबाइल से दूरी बनाए रखने का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि घनश्याम सूर्यवंशी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सपने हमेशा बड़े देखने चाहिए। कठिन रास्ता चुनो और मेहनत से उसे आसान बनाओ। सफलता आपके प्रयासों से अवश्य मिलेगी। उन्होंने बच्चों को खामोशी के साथ काम करने और मंजिल हासिल होने पर सफलता का आनंद लेने की सीख दी। जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी और मेला अध्यक्ष किशन सिंह परेवा ने कहा कि बच्चों को समय सारणी बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए, खेल, भोजन और आराम का संतुलन बनाए रखना चाहिए। लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करना सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम अध्यक्ष गनेशी लाल सूर्यवंशी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों और पदाधिकारियों में सुधीर कुमार, पूरणमल जी (भगत जी), गजराज परेवा, प्रिंस सूर्यवंशी, राकेश कुमार, लेखपाल सिंह, श्रुति, सानू, आकाश, सचिन, गोपाल, चंचल, लक्ष्मण कुमार, कुलदीप कुमार, मोहित कुमार, भावेश कुमार सिंह, प्रकाश परेवा, रीया, रागिनी, सलोनी, कुमकुम, डोली, कशिश, रजत कुमार, नीरज, जितेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट अर्जुन सिंह ने किया।