सिकंदराराऊ (हसायन) 06 सितंबर । पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर कोतवाली पुलिस कस्बा और देहात क्षेत्र में लगातार जनजागरूकता अभियान चला रही है। शनिवार को थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक ललित कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कोतवाली के बाहर वाहन चालकों और ग्रामीण राहगीरों को रोककर उन्हें पुलिस विभाग और कोतवाली के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा। इसके लिए लोगों के एंड्रॉयड मोबाइल फोन में स्वयं पुलिसकर्मियों ने ग्रुप डाउनलोड कराकर उन्हें जोड़ा।
थानाध्यक्ष ललित कुमार शर्मा ने मौके पर मौजूद लोगों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल और लिंक के जरिए लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। साथ ही साइबर अपराध से बचने के लिए जरूरी सावधानियों और उपायों को भी विस्तार से समझाया। कोतवाली के बाहर अभियान चलाते देख कई वाहन चालक पहले तो इसे वाहन चेकिंग समझकर चौंक गए। लेकिन जब उन्हें जानकारी हुई कि यह अभियान लोगों को जागरूक करने और सोशल मीडिया से जोड़ने के लिए है, तो उन्होंने राहत की सांस ली। इस जनजागरूकता पहल से ग्रामीणों और वाहन चालकों में पुलिस की सकारात्मक छवि देखने को मिली।