Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 06 सितंबर । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा संचालित ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत हाथरस पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप थाना हाथरस गेट के आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़े मामले में माननीय न्यायालय ने दोषी को सजा सुनाई है। मामला मु0अ0सं0 271/2008 धारा 306 भादवि बनाम योगेश कुमार पुत्र रामखिलाड़ी वाल्मीकि निवासी रूहरी थाना हाथरस गेट, जनपद हाथरस से संबंधित है। इस मामले की विवेचना तत्परता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण की गई और अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया।

शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अंतर्गत इस मुकदमे को प्राथमिकता के आधार पर मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन शाखा के माध्यम से लगातार प्रभावी पैरवी की गई। जिसके परिणामस्वरूप आज न्यायालय एफटीसी प्रथम हाथरस ने अभियुक्त योगेश कुमार को 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹10,000/- अर्थदंड की सजा सुनाई। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की प्रभावी पैरवी आगे भी जारी रहेगी, जिससे अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page