हाथरस 06 सितंबर । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री मोहिनी बिहारी संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में अखिल माधुर्य मूर्ति, रसिक शेखर अनन्य नृपति श्री स्वामी हरिदास देव जी महाराज का अवतरण दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन मेंढ़ू रोड स्थित श्री हरिनारायण व्यायामशाला व श्री हनोंलाल की बगीची छबली बाग में परंपरागत ढंग से सम्पन्न हुआ। उत्सव की शुरुआत पंचामृत अभिषेक से हुई। इसके बाद पांच विप्रों द्वारा श्री गलकटेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक कराया गया, जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका श्याम बिहारी जी, संजय अग्रवाल, गोपाल वार्ष्णेय (पत्रकार) ने निभाई। वृंदावन से पधारे संतों ने हवेली संगीत के माध्यम से ध्रुपद गायन, पद पदावली व बधाई गायन की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। वहीं भक्तमाली श्री किशोरी शरण महाराज (मुखिया जी) ने आचार्यों के पदों की रसप्रीति व्याख्या कर रसिकजनों को मंत्रमुग्ध किया।
नगर के शिल्पकारों द्वारा श्री बिहारी जी महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया गया, जबकि बगीची को विविध प्रकार की आकर्षक लाइटों से सजाकर अद्भुत छटा बिखेरी गई। नगर के युवा विद्वान पंडित राजशेखर मिश्र एवं बंटी भैया जी ने मिलकर भगवान का दिव्य श्रृंगार किया जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। अपराह्न 4 बजे से छबली बाग में ध्रुपद समाज गायन प्रारंभ हुआ जो शाम 7 बजे तक चला। तत्पश्चात बाबा श्री बिहारी दास जी महाराज की भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। इसमें नगर के विभिन्न संकीर्तन मंडलों—श्री गौरांग प्रेम संकीर्तन मंडल, श्री कृष्ण चैतन्य संकीर्तन मंडल, श्री रामदरबार प्रभात फेरी मंडल, श्री दाऊजी संकीर्तन मंडल आदि ने बधाई गायन प्रस्तुत किया। देर रात तक चले इस उत्सव में रसिकजनों ने भक्ति संगीत की स्वर लहरियों में गोता लगाया और अंत में सभी को प्रसादी वितरण किया गया। उत्सव में प्रमुख रूप से हरिमोहन वार्ष्णेय, पारस जांगिड़, पंकज दत्त शर्मा, रूपेश, अनिल कुमार, हिमांशु, शिवम, तुषार, उमाशंकर, प्रबल, मनोज, मनीष, अमित, ललित, ऋषभ, राहुल, दाऊदयाल, कान्हा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।