Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 06 सितंबर । श्री दाऊजी महाराज मेला प्रांगण में चल रहे 114वें राजकीय लक्खी मेले के तहत शुक्रवार को अखिल भारतीय गंगा-जमुनी मुशायरा का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीतापुर सांसद राकेश राठौर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, पूर्व विधायक राजकुमार रावत, डॉ. अनिल चौधरी और जिला कोऑर्डिनेटर प्रतिमा सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। मुशायरे की शुरुआत कवयित्री शिखा दीप्ति (गाजियाबाद) की सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद हाशिम फिरोजाबादी, मोहन मुक्तसर, हिमांशी बावरा, हिमांशु हिंद, पूजा भारद्वाज, धर्मवीर धर्म (नोएडा), जुबेर अहमद (हिमाचल), निखत (मुरादाबाद) सहित अन्य कवियों ने भाईचारे और देशभक्ति से ओत-प्रोत रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चली कविताओं और शेर-ओ-शायरी ने उपस्थित जनसमूह से जोरदार तालियां बटोरीं। विशिष्ट अतिथियों में आगरा जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार, बुलंदशहर जिलाध्यक्ष जिया उर्रहमान, संभल जिलाध्यक्ष हाजी आरिफ तुर्की, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत, चिकित्सा प्रकोष्ठ की वाइस चेयरमैन डॉ. रिचा शर्मा, उप जिलाधिकारी राजबहादुर, अमित (महानगर अध्यक्ष आगरा) सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा और अतुल आंधीवाल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया। अंत में डॉ. मुकेश चंद्रा ने सभी अतिथियों, कवियों और आगंतुकों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page