हाथरस 06 सितंबर । पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन शनिवार को तीर्थंकर श्री बासु पूज्य भगवान का निर्माण लाडू महोत्सव व अनंत चौदस दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी मंदिरों में श्रद्धा भाव के साथ लडडू चढ़ाया गया। पिछले दस दिनों से सभी जिन मंदिरों में विशेष पूजा पाठ ,अभिषेक, शांति धारा पूजन विधान के साथ सेकड़ो लोगों ने लगातार 10 दिन उपवास किया है। किसी ने दोनों समय मात्र पानी पिया है तो किसी ने एक टाइम भोजन किया है तमाम लोग ऐसे थे जिन्होंने हरि का त्याग किया है तो छोटे छोटे बच्चों ने बाजार से खरीद कर किसी भी खाद्य पदार्थ सेवन नही किया। नयागंज के नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर और हलवाई खाने के श्री पारष नाथ दिगम्बर पंचायती मंदिर में प्रतिदिन संगीतमयी भक्ति की बिभिन्न प्रतियोगिता करायी गयी और कुछ लोगो के सहयोग से सभी प्रतियोगियों को सम्मानित किया तथा लकी ड्रा भी निकाले गये जिसके चलते मंदिरों में रात 11:30 बजे तक भी लोग जमे हुए थे। मथुरा चौरासी सिद्ध क्षेत्र से आये साथर्क जैन भैया जी द्वारा प्रतिदिन प्रवचन कर सभी को धर्म के रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित किया। संचालन जितेन्द्र जैन व आयुष जैन व नयागंज नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रतियोगिताओ का संचालन ललित जैन ने किया।
सोमवार 8 सितम्बर को क्षमा वाणी पर्व मनाया जाएगा। नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,में शनिवार को को शांति धारा की बोली आगरा में डिजिटल कारोबार से जुड़े मीतई के राज कुमार जैन व द्वितीय बोली अतुल जैन व अनूप जैन सूत वालो ने ली जवकि आरती की बोली प्रियंका जैन फोम वालो ने ली थी शुक्रवार को प्रदीप जैन, दीपक जैन मोटर वाले दुत्रीय बाराबंकी के रूपेश जैन प्रणीता, अभिनव व तेजस जैन तथा आरती की बोली ज्ञानार्ष महिला मंडल ने ली थी। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, राकेश जैन अनिल जैन गुड्डू कैलाश चंद जैन छीतरमल जैन राज कुमार जैन लोहिया,संदीप जैन, सुधीर जैन, कमलेश जैन लाल वाले, अमित जैन, संजीव जैन भूरा, अनूप जैन, सुभाष चंद्र जैन, मुकेश जैन, उमेश चंद जैन, विजय जैन लोहिया, सुरेश चंद जैन लोहिया, पंकज जैन, मनोज जैन, अतुल जैन एडवोकेट, मयंक जैन, मनु जैन, अरूण जैन, अनिल जैन, विवेक जैन, कपिल जैन चूरन वाले, सौरभ जैन रानू, गगन जैन, राहुल जैन चूर्ण, श्वेतांक जैन, राजा जैन, धर्मेंद्र जैन, जिनेंद्र जैन संजीव जैन सूत वाले, राजेश जैन,अखिलेश जैन मनीष, रतन जैन, तन्नू जैन, संजीव जैन सेनेटरी , अतुल जैन वसुंधारा, आशीष जैन मोनू, ऋषभ जैन धीरज जैन रिंक, नितिन जैन, राहुल जैन बैटरी, पंकज जैन ट्रंक हिमांशु जैन, राजू जैन सुरेंद्र जैन गपप्पू दिव्यांशु जैन, संभव जैन, सम्यक जैन, अरविंद जैन, मनीष जैन, टॉफी, अनुज जैन सतेंद्र जैन आकाश जैन प्रदीप जैन दीपक जैन राम वार्ष्णेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।