हाथरस 06 सितंबर । आज शहर के बागला मार्ग स्थित रेस्टोरेंट पर आयोजित प्रेसवार्ता में कार्यक्रम संयोजक तरुण शर्मा ने बताया कि द्वितीय प्रांतीय एवं 114वां मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल मेला पंडाल में 11 सितम्बर दिन गुरुवार को रात्रि 7 बजे से एक शाम अटल जी के नाम अखिल भारतीय विराट काव्यांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के नामचीन कवि और कवयित्री अपनी प्रस्तुतियों से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को काव्यांजलि अर्पित करेंगे।
विशेष अतिथि एवं पदाधिकारी
- कार्यक्रम अध्यक्ष : प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा बृजबहादुर
- मुख्य अतिथि : राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद सतीश चंद शर्मा
- उद्घाटनकर्ता : प्रशांत शर्मा IAS
- दीप्रज्वलनकर्ता : प्रेमप्रकाश मीणा IAS
अतिविशिष्ट अतिथि
सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सदर विधायक अंजुला माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र राणा, सादाबाद विधायक गुड्डू चौधरी, पालोमी पावनी शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ब्रज क्षेत्र सह संयोजक गौरव आर्य, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, पूर्व विधायक हरिशंकर माहौर आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
आमंत्रित कवि
जॉनी बैरागी, सुदीप भोला, अज्म शाकरी, महेंद्र मधुर, अमित शर्मा, राम भदावर, कुशल कुशलेंद्र, डॉ. नितिन मिश्र, सुश्री उन्नति भारद्वाज।
प्रेसवार्ता में रहे उपस्थित
कार्यक्रम संयोजक तरुण शर्मा, सह संयोजक प्रवीण खंडेलवाल, निर्देशक जय शर्मा, डॉ. बी.पी. सिंह, गोपाल कृष्ण शर्मा, दीपक भारद्वाज, अमित कुशवाह, मयंक वार्ष्णेय, ऋषि वार्ष्णेय, मुकेश गोयल, रोहित अग्रवाल, चाहत सिंघल, राहुल वार्ष्णेय, अनमोल अग्निहोत्री समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।