हाथरस 05 सितंबर । लगातार तीसरे दिन हुई झमाझम बारिश ने श्री दाऊजी महाराज मेले की रौनक फीकी कर दी। 4 सितंबर को दिनभर हुई बारिश के चलते न केवल मेले के कार्यक्रम प्रभावित हुए, बल्कि दुकानदारों की कमाई भी बुरी तरह से प्रभावित हुई। बारिश के कारण मेला रिसीवर शिविर में सुबह होने वाली डॉ. भीमराव आंबेडकर गोष्ठी स्थगित करनी पड़ी, वहीं दोपहर का आयुष सम्मेलन निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। बारिश के कारण लोगों का आवागमन भी मेले में नहीं हो रहा है। दुकानदार पूरे दिन हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं।
कीचड़ से झूले बंद, पंडालों में पानी भराव
रेवती मैया पंडाल में कीचड़ के कारण झूलों तक पहुंचना मुश्किल रहा, जिसके चलते सिर्फ कुछ ही झूलों का संचालन हो सका। मुख्य पंडाल में बिछे फर्श और जगह-जगह पानी भराव से कर्मचारियों को दिनभर निकासी और सुखाने का काम करना पड़ा। रिसीवर शिविर को वॉटर प्रूफ बनाने का काम भी अभी अधूरा है।
भीड़ घटी, दुकानदारों को भारी नुकसान
शुक्रवार शाम तक कीचड़ और लगातार बारिश के कारण मेले में आने वाले लोगों की संख्या काफी कम रही। दुकानदारों का कहना है कि इस बार के हालात पहले कभी नहीं देखे। एक दुकानदार ने बताया कि हमारी तीसरी पीढ़ी इस मेले में दुकान लगा रही है। मैं खुद 15 साल से आ रहा हूं, लेकिन इस साल जैसी बारिश कभी नहीं देखी। तीन दिनों में तीन हजार रुपये का सामान भी नहीं बिक पाया। न माल बच रहा है, न ग्राहक आ रहे हैं। अब नुकसान से कैसे निकलें, समझ नहीं आ रहा।
पिछले कई दिनों से बिगड़े मौसम के मिजाज में आज भी कोई बदलाव नहीं आया। दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही और दोपहर करीब तीन बजे फिर तेज बारिश हुई। करीब एक घंटे तक हुई बारिश से शहर में फिर जलभराव हो गया। प्रमुख रास्तों के अलावा सरकारी कार्यालयों के परिसर भी जलमग्न हो गए। लोगों को घुटनों तक पानी में होकर निकलना पड़ा। आज दोपहर करीब तीन बजे एकाएक काली घटाएं घिर आईं। दिन में ही शाम जैसा नजारा दिखाई देने लगा। एकाएक तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक तेज बारिश होती रही, जिससे हर तरफ जलभराव हो गया।
शहर के मोहनगंज, पंजाबी मार्केट, चामड़ गेट, किला गेट, जलेसर रोड, इगलास रोड, आगरा रोड, कंचन नगर, चूना वाला डंडा, श्रीनगर सहित कई प्रमुख इलाकों में जलभराव हो गया। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय, कोतवाली सदर और केंद्रीय विद्यालय परिसर में भी पानी भर गया। प्रमुख रास्तों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ इलाकों में फिर घरों और दुकानों में पानी भर गया। बारिश थमने के बाद यहां लोग पानी की निकासी करते नजर आए। देर शाम तक काले बादल छाए हुए थे और तेज बारिश के आसार बने हुए थे।