हाथरस 05 सितंबर । भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के चयनित शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, विधायक सादाबाद प्रदीप सिंह एवं जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी ने संयुक्त रूप से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों का स्वागत बुके भेंटकर किया गया और अतिथियों को डॉ. राधाकृष्णन का छवि चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि माता-पिता के बाद बच्चे के जीवन में चरित्र निर्माण और संस्कार देने में शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि होती है। केंद्र और प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार कर रही हैं। विद्यालयों का कायाकल्प, नवाचारों को शिक्षा प्रणाली से जोड़ना और बच्चों को निशुल्क पुस्तकें, बैग, यूनिफॉर्म व मिड-डे मील जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में गुरु की महिमा का उल्लेख करते हुए प्रसिद्ध दोहों का पाठ किया गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय। साथ ही कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का संचार ही नहीं करते, बल्कि समाज की दिशा व राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि इस अवसर पर जो मार्गदर्शन मिला है, उसे आत्मसात करने का प्रयास किया जाएगा।शिक्षक दिवस के अवसर पर लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण भी कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसे सभी ने देखा और सुना। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी, जिला अध्यक्ष श्याम सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, ब्लॉक प्रमुख हसायन ब्रजेश चौहान, सतेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विद्यालयों के चयनित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।