हाथरस 05 सितंबर । शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रीमती माया किशन परेवा इंटर कॉलेज, तरफरा (हाथरस) में अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नानक चन्द उपस्थित रहे। यह कम्प्यूटर लैब कुलदीप परेवा (CEO & Founder, Anveshan) के सहयोग से स्थापित की गई है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा और आधुनिक शिक्षण साधनों तक पहुँच प्रदान करना है। उन्नत कम्प्यूटर, हाई-स्पीड इंटरनेट और नवीनतम सॉफ्टवेयर से सुसज्जित यह सुविधा छात्रों को नई तकनीकों से परिचित कराएगी, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित शिक्षा पद्धतियाँ भी शामिल हैं।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह पहल ग्रामीण और शहरी शिक्षा के बीच की खाई को पाटने का कार्य करेगी। अब गाँव के विद्यार्थी भी उन्हीं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, कोडिंग प्रोग्राम्स और AI-आधारित लर्निंग सिस्टम्स का लाभ उठा सकेंगे, जिनका अवसर शहरी छात्रों को मिलता है। इस लैब में कोडिंग, डिज़ाइनिंग और डेटा विश्लेषण जैसे प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है, ताकि विद्यार्थी भविष्य के रोजगार बाजार के लिए तैयार हो सकें। लोकार्पण समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समुदाय के प्रबुद्धजन, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कदम ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा देते हैं और समान अवसरों के द्वार खोलते हैं।विद्यालय परिवार ने कुलदीप सिंह परेवा के प्रति आभार व्यक्त किया और अपनी यह दृष्टि साझा की कि भविष्य में भी इसी तरह की पहलें जारी रहेंगी, जो विद्यार्थियों को डिजिटल भविष्य के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करेंगी।