हाथरस 05 सितंबर । ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, कविता और नाट्य मंचन के माध्यम से शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान को उजागर किया। इन प्रस्तुतियों ने शिक्षकों के प्रति विद्यार्थियों की गहरी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। समारोह में विद्यालय के डायरेक्टर सेठ ओम प्रकाश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक ही समाज के वास्तविक निर्माता होते हैं, जो ज्ञान के साथ-साथ चरित्र और व्यक्तित्व का भी निर्माण करते हैं।” उन्होंने शिक्षकों के अथक प्रयास और समर्पण की सराहना की। विद्यालय के मैनेजर शुभाष यादव ने कहा कि “शिक्षक दिवस हमें अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है। शिक्षक ही छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता हैं, जो छात्रों के जीवन को दिशा और उद्देश्य प्रदान करते हैं।” उन्होंने सभी शिक्षकों के समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने उपहार और कार्ड भेंट कर अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं। इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर हिमांशु सारस्वत, अंकुर पराशर, मोहम्मद हसीन, आलोक कुमार सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे। शिक्षक दिवस का यह आयोजन शिक्षकों के महत्व और समाज में उनकी भूमिका को रेखांकित करने वाला रहा।