हाथरस 04 सितंबर । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की बैठक में 8 साल बाद बड़ा बदलाव करते हुए नए रिफॉर्म्स का एलान किया है। यह बदलाव नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर से लागू होंगे। नए फैसले के बाद टीवी, मोबाइल, एलसीडी, एलईडी, वॉशिंग मशीन और बर्तनों तक पर टैक्स घटने से आम जनता को राहत मिलेगी। इस फैसले को लेकर देश की राजधानी दिल्ली समेत हाथरस जिले के व्यापारियों में भी उत्साह देखा जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि दीपावली से पहले खरीदी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और बाजार में फिर से रौनक लौटेगी।
हमारा हाथरस की टीम से बात करते हुए प्रदीप गोयल दाल वाले ने कहा कि इस बार पिछले साल के मुकाबले डबल स्टॉक जुटाया जाएगा। देवेंद्र मोहता का कहना है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद से सामान की खरीदी रोक दी थी, अब 22 सितंबर से नए जीएसटी रेट पर खरीदी शुरू करेंगे।
व्यापारी नेता व्यापारी नेता कपिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम ने 15 अगस्त को जो वादा किया था, वह अब पूरा हुआ है। व्यापारी अनुभव अग्रवाल पटाखे वाले ने कहा कि 0% और 40% का स्लैब बहुत कारगर साबित होगा। दिवाली से पहले सरकार ने बड़ा धमाका किया है। वहीं व्यापारी तरुण पंकज ने कहा कि चार महीने से बाजार सुस्त पड़ा था, अब बाजार में फिर से चहल-पहल लौटेगी और इससे देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
बर्तन होंगे सस्ते
मनोज अग्रवाल राया वाले ने बताया कि इस फैसले से आम जरूरत की चीजें भी सस्ती होंगी। बर्तनों पर अब 12% की जगह 5% टैक्स लगेगा, जिससे आम उपभोक्ता को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार के इस कदम से त्योहारों से पहले न केवल बाजारों में रौनक लौटेगी बल्कि आम लोगों की जेब पर भी बोझ कम होगा।